भारत से मिले गिफ्ट की संयुक्त राष्ट्र ने की जमकर तारीफ
सभी जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र तरलता के गंभीर संकट से गुजर रहा है। बीते दशकों के मुकाबले यह विश्व निकाय वर्तमान में धन के सर्वाधिक अभाव से जूझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र भारत की ओर से उसे मिले सौर पैनल के उपहार की प्रशंसा करता है। इन सौर पैनलों से प्राप्त होने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल विश्व निकाय के मुख्यालय में एस्केलेटर संचालन में किया जा सकता है।
दरअसल यहां के एस्केलेटरों को मितव्ययिता के उपायों के तहत आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है। इस वित्तीय संकट से उबरने के लिए संरा ने कई आपात उपाय किए हैं। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि एस्केलेटर का मुद्दा बजट से जुड़ा है।
उन्होंने कहा, ” हम सौर पैनलों का उपयोग कर रहे हैं। भारत ने हमें ये दान किए हैं और हम इसकी सराहना करते हैं।” महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि एस्केलेटरों को बंद रखकर विश्व निकाय सालाना करीब 14,000 डॉलर बचा रहा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र को सौर पैनल भेंट किए हैं जिन्हें संरा मुख्यालय की छत पर लगाया गया है।