ये है दुनिया का सबसे छोटा बंदर, देखकर हैरान हो जाएंगे आप
आपने बन्दर तो बड़े से बड़े और डरावने देखे होंगे लेकिन यह बन्दर जो आपकी एक ऊँगली के बराबर है यह है पिग्मी मार्मोसेट दुनिया का सबसे छोटा बंदर है. दक्षिण अमेरिका के पश्चिम अमेजन बेसिन में पाया जाने वाला यह बंदर एक उंगली से भी छोटा होता है.
15 सेमी ऊंचे और 100 ग्राम वजनी इस पिग्मी की पूंछ 20 सेमी लंबी होती है.पंजे पैने होने के कारण यह आसानी से पेड़ पर चढ़ जाता है। इसकी लंबी पूंछ दो पेड़ों के बीच कूदने पर संतुलन बनाती है.
यह बंदर अपना सिर 180 डिग्री तक घुमा लेता है, जिससे यह खुद पर हमला करने वाले दूसरे जानवरों को आसानी से देख पाता है. मुश्किल से मिलने वाले इस बंदर को पालने के लिए लोग बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं। यह प्राणी काफी गुस्सैल होता है। ऐसे कई किस्से हैं जिसमें गुस्से में आकर ये अपने मालिक को काट चुका है.