रिलायंस ने रचा इतिहास, 9 लाख करोड़ मार्केट कैपिटल वाली पहली भारतीय कंपनी
Reliance Industries (RIL): रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को इतिहास रचा। पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार उछाल जारी है, जिसके चलते रिलायंस नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली वह देश की पहली कंपनी है। सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,01,490.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले उसका शेयर 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,428 रुपये पर चल रहा है।
कंपनी का शेयर गुरुवार को 1396 रुपए के स्टर पर बंद हुआ था। साल 2018-19 में रिलायंस ने लगभग 6.23 लाख करोड़ रुपए तक का कारोबार किया है। सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,01,490.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुकेश अंबानी की रिलायंस का बाजार पूंजीकरण बढ़ने के बाद कंपनी का पहले नंबर पर रिलायंस है। वहीं, दूसरे नंबर पर टीसीएस है। टीसीएस का मार्केट कैप इस समय 7.67 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 6.71 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है। कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है। अगस्त के महीने में आरआईएल के शेयरों में काफी ज्यादा तेजी आई थी।
बता दें मुकेश अंबानी की गिनती इस समय एशिया के सबसे अमीर कारोबारियों में की जाती है। लगातार 12वें साल उन्हें यह स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5,140 करोड़ डॉलर है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है।