चीन के इस कदम से पाकिस्तान को हुई बड़ी समस्या ,समाधान के लिए जल्द चीन जायेंगे इमरान |
पाकिस्तान और चीन की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है लेकिन इस बार चीन के इस कदम से पाकिस्तान भी घबरा गया है | चीन सरकार ने कुछ वजहों से सीपीईसी संबंधित अधिकतर परियोजनाओं को रोक दिया है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रुके हुए चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजना के फिर से बहाल करने पर चर्चा करने 7-8 अक्टूबर को चीन जाएंगे।
इमरान खान ने बुधवार को सीपीईसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, “सीपीईसी परियोजनाओं की सभी बाधाओं को हटाना और उसे समय से पूरा करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करने चीन का दौरा करेंगे और उनके शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि सीपीईसी संबंधित अधिकतर परियोजनाओं को कुछ वजहों से रोक दिया गया है, जिसमें सरकार के समक्ष वित्तीय संकट और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के डर से नौकरशाहों का सहयोग न करना शामिल है।
योजना व विकास मंत्री खुसरो बख्तियार ने बैठक में सीपीईसी संबंधित परियोजनाओं और इस संबंध में अबतक हुई प्रगति से अवगत कराया।