fbpx

अब होगा “एक देश एक राशनकार्ड”

एक देश एक चुनाव के मुद्दे के बाद अब केंद्र सरकार एक देश एक राशनकार्ड लाने की तैयारी कर रही है। इसके अंतर्गत राशन कार्डों की देश भर में पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लाभार्थियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशनकार्ड दिया जा सके।

इस नई व्यवस्था के बाद पूरे देश भर में राशनकार्ड इस्तेमाल में लाया जा सकेगा और इससे फर्जी राशनकार्ड के निर्माण पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी।

इसके अंतर्गत सभी राशनकार्ड को एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जाएगी जिससे फर्जी राशन कार्ड बनाना मुश्किल हो जाएगा। सरकार ऐसी ऑनलाइन व्यवस्था बनाने में भी लगी जी जिसमे देश के सभी राशनकार्ड का डेटा स्टोर किया जा सके और इसका वेरिफिकेशन ऑनलाइन किया जा सके।

ऐसा होने के बाद राशनकार्ड एक ऐसा पहचान पत्र बन जाएगा जो देश के सभी राज्यों में मान्य होगा।