सरकार ने उठाया ऐसा कदम कि अब नही होगा आपका फोन चोरी
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले के लिए अच्छी खबर है , सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी वजह से चोरी हुआ फोन आसानी से पाया जा सकेगा । आपको बता दें कि सरकार ने दूरसंचार विभाग को सभी मोबाइल फोन्स का डेटाबेस तैयार करने को कहा है। जिसे सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर का नाम दिया गया है।
केंद्र सरकार इस नई तकनीक की शुरुआत अगले महीने अगस्त से करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि अगर मोबाइल चोरी होते ही फोन से सिम कार्ड निकाल दिया जाता है या उसका आइएमईआइ नंबर बदल दिया जाता है, तब भी नई टेक्नोलॉजी से मोबाइल को ट्रेस किया जा सकेगा. इस नयी तकनीक का इस्तेमाल निम्न प्रकार से किया जाएगा :-
- इसमें देश के सभी मोबाइल फोन्स का IMEI नंबर रजिस्टर किया गया है।
- अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस में शिकायत करने के बाद यहां से आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा।
- फिर वह किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर काम नहीं करेगा। इस डेटाबेस की वजह से पुलिस को भी यह फोन खोजने में आसानी हो जाएगी।
- देश में कहीं भी इसका प्रयोग किया जा रहा हो पुलिस आसानी से इसे खोज निकालेगी।