fbpx

बीजेपी का दावा- NCP, कांग्रेस और शिवसेना का खेल खत्म, अजित के पास व्हिप जारी करने का अधिकार

 महाराष्ट्र में बीजेपी और अजित पवार की सरकार बनने के बाद एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में न्यायालय सोमवार को अगली सुनवाई करने वाला है, इस बीच बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अजित पवार ही एनसीपी विधायक दल के नेता हैं और उन्हें सदन में वोट करने के लिए व्हिप जारी कर सकते हैं। बीजेपी ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का खेल खत्म हो चुका है।

दरअसल, मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश और फडणवीस को सरकार गठन करने के लिए दिए गए आमंत्रण पत्र की कॉपी पेश करने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को और डेप्युटी सीएम अजित पवार को भी नोटिस जारी किया है। इस बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का प्लान कभी कामयाब नहीं होगा क्योंकि अजित पवार एनसीपी विधायकों को व्हिप जारी कर सकते हैं।

NCP ने पुलिस पर लगाया विधायकों की जासूसी का आरोप

एनसीपी का आरोप है कि जिस होटल में उनके विधायकों को ठहराया गया है वहां कुछ पुलिसवाले सादी वर्दी में उनकी जासूसी कर रहे हैं। एनसीपी के ही विधायकों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ा और उनपर जासूसी करने का आरोप लगाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुलिसकर्मियों और विधायकों के बीच तीखी बहस भी हुई। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि जासूसी करने की बात सामने आने के बाद एनसीपी अपने विधाकों को रेनेसां होटस से हटकार हयात होटल में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि जबतक सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया जाता पुलिस ऐसी कोई जासूसी नहीं कर सकती।