fbpx
Uncategorizedप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा भारत के किस राज्य में अवस्थित है ?

उत्तर प्रदेश

लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  का नाम लाल बहादुर शास्त्री विमानक्षेत्र है। ये शहर के केन्द्र से लगभग २५ कि.मी. पश्चिम में स्थित है। भारत के वाराणसी शहर में स्थित हवाई अड्डा है। इसका ICAO कोड है: VIBN और IATA कोड है: VNS। यह नागरिक हवाई अड्डा है। यहाँ कस्टम विभाग है। यहाँ की उड़ान पट्टी पेव्ड है, इसकी लंबाई ७२०० फुट है और यहाँ की अवतरण प्रणाली यांत्रिक है ।