जानिए क्यों भारत के इस निर्णय से PoK में आतंकी कैम्पों के लिए आयी बुरी खबर
भारत सरकार लगातार भारत के दुश्मनों की कमर तोड़ने और आतंकवाद के खिलाफ अपनी सेना को मजबूत करने के लिए नए रक्षा सौदे कर रही है इसी कड़ी में भारत ने 240 स्पाइक मिसाइलों के लिए इजरायल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंप के खिलाफ किया जा सकता है।
भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश के महू में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण किया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे। मिसाइल को बंकर बस्टर मोड में इस्तेमाल किया जायेगा। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंप के खिलाफ किया जा सकता है।
हिंदुस्तान ने 240 स्पाइक मिसाइलों के लिये इजरायल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। बालाकोट में वायु सेना की कार्रवाई के बाद ही स्पाइक मिसाइल के लिए समझौता हुआ। भारतीय वायु सेना के बालाकोट ऑपरेशन के बाद स्पाइक टैंक मिसाइल का अधिग्रहण किया गया है। बालाकोट में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर जैश के आतंकी शिविरों को तबाह किया था।
ऐसे में तनातनी के बीच भारतीय सेना लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। हाल ही में फ्रांस से खरीदा गया राफेल विमान भी भारतीय सेना को मिल गया था। ऐसे में अब स्पाइक मिसाइलों की नियंत्रण रेखा पर तैनाती को पाकिस्तान के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।