भारतीय करेंसी पर गांधीजी की जो तस्वीर छपी है, वह कोई कैरिकेचर नहीं है, बल्कि उनकी वास्तविक तस्वीर है। गांधीजी की मुस्कुराती हुई यह तस्वीर तब खींची गई थी, जब इंग्लैंड के राजनीतिज्ञ लॉर्ड फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस भारत आए थे। यह तस्वीर वॉइसराय हाउस (राष्ट्रपति भवन) में खींची गई थी।