fbpx

कॉकरोच के बारे में रोचक तथ्य जो शायद आप नहीं जानते होंगे

कॉकरोच ऐसा जीव है जो लगभग हर घर में मिल जाता है ये जीव स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता है क्योंकि ये गंदगी में उत्पन्न होता है इसीलिए इनको घर में हम लोग इसे भगाने के लिए नए नए तरीके आजमाते रहते हैं.चूँकि  कॉकरोच गंदगी में पनपने वाले जीव हैं. जिनकी वजह से हमे कई बीमारियां हो सकती है. इसलिए हम लोग स्वयं और अपने बच्चों को इनसे दूर ही रखते हैं .आइये आज आपको कॉकरोच के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताते है जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे :-

कॉकरोच के अनोखे और रोचक तथ्य :-

  1. चीन और थाईलैंड जैसे कई देशों में कॉकरोच का इस्तेमाल कई डिश बनाने के लिए किया जाता है. वहां पर कॉकरोच को फ्राई करके खाया जाता है.
  2. सिर कटने के बाद कॉकरोच 9 दिन तक बड़े आराम से ज़िंदा रह सकता है. ऐसा इसलिए है कॉकरोच मुंह से सांस नहीं लेते. वह अपने शरीर में मौजूद छिद्रों से सांस लेते हैं. 9 दिन बाद भी वह सिर कटने की वजह से नहीं बल्कि प्यास की वजह से मर जाता है, क्योंकि सिर कटने की वजह से वह पानी नहीं पी पाता.
  3. कॉकरोच 40 मिनट तक सांस रोक कर रख सकते हैं. इस वजह से वो लगभग 30 मिनट तक पानी में बड़े आसानी से रह सकते हैं.
  4. अभी कुछ समय पहले कॉकरोच की कुछ नई जाति को खोजा गया है जो 0 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी बड़ी आसानी से रह सकते हैं.
  5. कॉकरोच एक घंटे में लगभग 3 किलोमीटर दौड़ सकता है.
  6. कॉकरोच अक्सर एक दूसरे के साथ समूह में रहते हैं. अगर कोई कॉकरोच ज्यादा समय तक अकेले रहा तो वह बीमार पड़ सकता है. कॉकरोच के समूह को Intrusion कहते हैं.
  7. कॉकरोच का विकास डायनासोर से भी पहले माना जाता है यानी कि लगभग 12 से 30 करोड़ साल पहले.
  8. पूरे विश्व में कॉकरोच की लगभग 4600 प्रजातियां पायी जाती हैं. इनमे से सिर्फ 30 प्रजातियां ऐसी हैं जो मनुष्यों के संपर्क में रहती हैं.
  9. वैसे तो कॉकरोच की लम्बाई डेढ़ से दो इंच होती है, लेकिन विश्व का सबसे बड़ा कॉकरोच साउथ अमेरिका में पाया गया था. जिसकी लम्बाई 6 इंच थी.
  10. कॉकरोच की रेडिएशन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता इंसानों की तुलना कई गुना ज्यादा होती है. एक मनुष्य का शरीर 800 rems की रेडिएशन झेल सकता है. जबकि एक कॉकरोच 10,500 rems तक की रेडिएशन बड़ी आसानी से झेल सकता है.
  11. अगर कॉकरोच को अंतरिक्ष में छोड़ दिया जाए तो वे पृथ्वी की तुलना में अधिक शक्तिशाली और फुर्तीले होंगे.
  12. कॉकरोच की जीवन चक्र लगभग एक महीने की होती है. एक नवजात कॉकरोच 4 महीने में व्यस्क हो जाता है.
  13. कॉकरोच के शरीर में 18 घुटने होते हैं. इसके अलावा अगर उनकी एक टांग टूट जाती है तो वह कुछ दिनों के बाद फिर से उग आती है.
  14. कॉकरोच ठंडे जीव वाले प्राणी (Cold blooded) हैं इसलिए वो सर्दियों के समय शीतावकाश पर चले जाते हैं. जहां पर वो 1 महीने से ज्यादा समय तक बिना भोजन के बड़ी आसानी से रह सकते हैं.
  15. कॉकरोच जहां पर रहते हैं वहां पर 33 अलग-अलग तरह बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं.
  16. कॉकरोच की कुछ मादा प्रजातियां ऐसी भी जो पूरे जीवन में केवल एक बार संबंध बनाती हैं, लेकिन गर्भवती पूरे जीवन भर रहती हैं.
  17. ज्यादातर कॉकरोच अपने पंखों का इस्तेमाल ऊंचाई से गिरते वक़्त संतुलन बनाने के लिए करते हैं.
  18. कॉकरोच Alcohol की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं. इसके अलावा वो गोंद, ग्रीस, घर की पुताई, किताबों का कवर यहां तक की आपके बाल भी खा सकते हैं.