fbpx

भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी ?

 किसान कन्या
किसान कन्या एक 1937 की हिंदी कलर फीचर फिल्म थी, जो मोती बी गिदवानी द्वारा निर्देशित और इंपीरियल पिक्चर्स के अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्मित थी। भारतीय जनता द्वारा भारत की पहली स्वदेशी रूप से बनाई गई रंगीन फिल्म होने के कारण इसे बड़े पैमाने पर याद किया जाता है।