भारत ने किया मानवतावादी कार्य , संयुक्त राष्ट्र फलिस्तीन शरणार्थी एजेंसी को दिया 50 लाख डॉलर
भारत ने संयुक्तराष्ट्र की संस्था संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को वित्तीय मदद दी है जिसकी प्रशंसा संयुक्तराष्ट्र भी कर रहा है . भारत ने संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीन शरणार्थी एजेंसी को पचास लाख डॉलर दिया है. और सभी देशों से अनुरोध किया है कि वे भी इस संगठन के लिए लगातार वित्तीय मदद सुनिश्चित करने का प्रयास करें. मीडिया रिपोर्ट ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी .
भारत ने यूएनआरडब्ल्यू को दी जाने वाली आर्थिक मदद को पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी, 2018 में फिलिस्तीन की यात्रा के बाद से इसे 12 लाख 50 हजार डॉलर से बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि भारत ने अपने योगदान में बढ़ोतरी ऐसे समय में की है जब एजेंसी आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को उनके मुख्यालय में इस राशि का चेक सौंपा. उन्होंने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की.