देश का पहला हीरा संग्रहालय किस स्थान पर बनाया जाएगा ?
खजुराहों
खजुराहों में देश का पहला हीरा संग्रहालय खुलने जा रहा है। जिसमें नीलामी केंद्र भी रहेगा। इस संग्रहालय में 323 कैरेट के ऐसे हीरे रखे जाएंगे, जो टेस्टिंग के दौरान हीरा कंपनी रियो टिंटो को पन्ना जिले की हीरा खदान से मिले थे। खजुराहो के चंदेल कालीन मंदिरों को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक मप्र आते हैं।