fbpx
Uncategorizedप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

चूहे का दिल एक मिनट में कितने बार धड़कता है ?

305–500

चूहा एक स्तनधारी प्राणी है। यह साधारणतः सभी देशों में विशेषकर उष्ण देशों में पाया जाता है।  शरीर बालों से आवृत एवं सिर, गर्दन, धड़ तथा पूँछ में विभक्त होता है। ऊपरी एवं निचली ओठ से घिरा रहता है। सिर में एक जोड़ा नेत्र, दो बाह्यकर्ण, धड़ में दो जोड़े पैर तथा स्तन होते हैं। नेत्र के ऊपर तथा किनारे में लंबे और कड़े बाल, जिन्हें मूँछ कहते हैं, ये स्पर्शेन्द्रिय का काम करते हैं। चूहे का दिल सामान्य अवस्था में 300 से 500 बार धड़कता है |

चूहों की याद्दाश्त बहुत तेज होती है। चूहे लगातार 3 दिन तक तैर सकते हैं और तीन मिनट तक सांस रोक सकते हैं। टाॅयलेट फ्लश करने पर भी चूहे जिंदा बच सकते हैं और इतना ही नही वे उसी रास्ते से वापस भी आ सकते हैं क्योंकि इनकी याद्दाश्त बहुत तेज होती है।