चौधरी रहमत अली ने पाकिस्तान शब्द को कैसे परिभाषित किया था ?

रहमत अली की “Now Or Never” किताब में सबसे पहले पाकिस्तान नाम के एक मुस्लिम मुल्क का जिक्र किया गया था। रहमत अली ने ही 1933 में ‘पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट’ की शुरुआत की और आगे चलकर उन्होंने 1 अगस्त, 1933 से पाकिस्तान नाम की साप्ताहिक मैगजीन भी शुरू की। चौधरी रहमत अली ने पाकिस्तान को परिभाषित भी किया। उन्होंने पाकिस्तान शब्द की परिभाषा इस प्रकार दी-

P – Punjab

A – Afghania (North-West Frontier Province)

K – Kashmir

S – Sindh

Tan – BalochisTan

चौधरी रहमत अली ने पाकिस्तान का नक्शा भी छपवाया था। इस किताब में भारत के अंदर तीन मुस्लिम देशों को दिखाया गया था। ये देश थे- पाकिस्तान, बंगिस्तान (पूर्वी बंगाल, आज का बांग्लादेश) और दक्खिनी उस्मानिस्तान (हैदराबाद, निजाम की रियासत)। सबसे खास बात यह थी कि रहमत अली के पाकिस्तान और अल्लामा इकबाल के अलग मुस्लिम राज्य में कहीं भी बंगाल का जिक्र नहीं था। जबकि पाकिस्तान एक मुल्क बना तो पूर्वी बंगाल को भी पूर्वी पाकिस्तान के तौर पर उसमें शामिल किया गया था, जो बाद में जाकर स्वतंत्र राष्ट्र बांग्लादेश बना।