खबर जम्मू कश्मीर- धारा 57 के तहत ख़त्म की गयी 62 साल पुरानी विधान परिषद
केंद्र सरकार के द्वारा धारा 370 हटाने के बाद से जम्मू कश्मीर में परिवर्तन के दौर चल रहे हैं . इसी कड़ी में अधिनियम की धारा 57 के तहत जम्मू कश्मीर विधान परिषद को समाप्त कर उसके 116 कर्मचारियों को 22 अक्टूबर तक GAD डिपार्टमेंट को रिपोर्ट करने को कहा है. विधान परिषद को समाप्त करने के आदेश के साथ ही 36 सदस्यीय विधान परिषद के 23 सदस्यों की सदस्य्ता समाप्त हो गई है. 13 सदस्य पहले ही रिटायर हो चुके हैं. खत्म की गई विधान परिषद में बीजेपी के सबसे ज्यादा 10 सदस्य थे. उसके बाद दूसरा नंबर 8 सदस्यों के साथ पीडीपी का था.
खत्म हुई विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य विक्रम रन्धावा ने इसे राष्ट्रहित मे उठाया गया कदम बताया. उनका कहना है कि इससे विधायकों पर होने वाली फ़िज़ूल खर्ची बचेगी.