खुश खबरी ! WhatsApp चैट में हुआ क्रांतिकारी परिवर्तन
WhatsApp एक ऐसा एप है जिसने चैटिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया .शायद ही कोई मल्टीमीडिया मोबाइल यूजर होगा जो इस एप का उपयोग न करता हो .समय समय पर इस एप में नए अपडेट आते रहते हैं जिससे इसके यूजर को सुविधाएँ मिलती रहें .इस बार WhatsApp जो अपने यूजर के लिए अपडेट ला रहा है उससे WhatsApp की दुनिया में तहलका मचने वाला है .वॉट्सऐप ने 2015 में वेब वर्जन लॉन्च किया था, जिसे मोबाइल ऐप के ज़रिए किया जा सकता है. अभी तक इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इंटरनेट होना ज़रूरी था. वह ऐसे कि अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं रहता है तो आप वेब पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. मगर अब बहुत जल्द ये बदलने वाला है.
WABetaInfo की दी जानकारी के मुताबिक कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है. इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा. WABetaInfo ने बताया कि इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन कर कर सकेंगे. आइए जानते हैं नई WhatApp UWP ऐप आने से क्या-क्या आसान हो जाएगा. यूज़र्स के वॉट्सऐप का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा. एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा. फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर वॉट्सऐप UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
वाबीटाइन्फो ने ब्लॉग में ये भी बताया कि अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से वॉट्सऐप चला सकेंगे. बता दें कि फिलहाल ये डेवेलपिंग स्टेज पर है, मगर बहुत जल्द इसे सबके लिए लॉन्च किया जाएगा.