पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों पर केंद्र सरकार लेगी बड़े फैसले, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देगी बढ़ावा
पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2030 तक भारत के सभी वाहनों को पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी से चलने वाले वाहनों में परिवर्तित करने का निर्णय कर लिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनियों को अब ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
सरकार ने इसके लिये रोडमैप भी तैयार कर लिया है। इससे भारत की अरब देशों पर निर्भरता धीरे धीरे कम होती जाएगी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये सकारत्मक कदम होगा।
तेल के वाहनों के कारण पर्यावरण को भारी क्षति पहुँची है, इसी कारण सुप्रीम कोर्ट ने भी ऑटोमोबाइल कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे BS6 नॉर्म्स वाली गाड़ियों को ही बेच सकेंगे और पुरानी BS3 नॉर्म्स वाली गाड़ियों पर जल्दी ही प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।