भारतीय नौसेना की ताकत में होगा जबरदस्त इजाफा, डोर्नियर एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन जल्द होगा INAS में शामिल
मोदी सरकार भारतीय सेना के तीनों विंग की ताकत और टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए नए रक्षा सौदे और नए साजो सामान सेना के लिए ले रही है . भारतीय नौसेना में डोर्नियर एयरक्राफ्ट शामिल होने जा रहा है . इस नए एयरक्राफ्ट के शामिल होने से भारतीय नौसेना की ताकत में कई गुना बढ़ जायेगी .भारतीय नौसेना 22 जुलाई को चेन्नई में पांचवे डोर्नियर एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन को भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन (INAS) को सौंपने को तैयार है. एडमिरल करमबीर सिंह इसे भारतीय नौसेना को समर्पित करेंगे.
एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन मल्टी रोल डोर्नियर 228 बेड़े का संचालन चेन्नई एयरपोर्ट से किया जाएगा. डोर्नियर एयरक्राफ्ट में हाइटेक सेंसर लगे हुए हैं, जिनमें एडवांस्ड सर्विलांस रडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर्स शामिल हैं. इस हाइटेक तकनीक से भारतीय नौसेना को समुद्र में निगरानी करने में आसानी होगी और सुरक्षा भी मजबूत बनेगी. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में भी इस तकनीक का काफी फायदा मिलेगा.
इस नए डोर्नियर एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन से भारत के पूर्वी सागर में निगरानी रखने में मदद मिलेगी, इससे भारतीय नौसेना के कार्यों को और मजबूती मिलेगी. इस नए एयरक्राफ्ट के शामिल होने से भारतीय नौसेना की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा .