अंतर्राष्ट्रीय इतिहास प्रश्नोत्तरी शिक्षा सामाजिक सामान्य ज्ञान क्या आप जानते हैं कि अंधों की लिपि के जनक किसे कहा जाता है ? November 8, 2019 आकाश सूर्यवंशी लुई ब्रेल लुई ब्रेल (4 जनवरी 1809 – 6 जनवरी 1852) फ्रांस के शिक्षाविद तथा अन्वेषक थे जिन्होने अंधों के लिये लिखने तथा पढ़ने की प्रणाली विकसित की। यह पद्धति ‘ब्रेल’ नाम से जगप्रसिद्ध है। फ्रांस में जन्मे लुई ब्रेल अंधों के लिए ज्ञान के चक्षु बन गए।