क्या आप जानते हैं कि हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया था?
एडवर्ड टेलर
जब वैज्ञानिकों ने मैनहैटन प्रोजेक्ट के तहत परमाणु बम का विकास सफलतापूर्वक कर लिया तब उन्होंने नाभिकीय हथियारों के अगली पीढ़ी की रूप में ‘हाइड्रोजन बम’ का आविष्कार किया, जो कि परमाणु बम से कई गुना शक्तिशाली एवं विनाशक था ।इस बम को बनाने वाले पहले वैज्ञानिक थे – एडवर्ड टेलर (Edward Teller)।एडवर्ड टेलर हंगेरियन मूल के अमेरिकी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी थे। इन्ही के नेतृत्व में 1 नवंबर, 1952 में प्रशान्त महासागर में स्थित प्रवाल द्वीप समूह Enewetak के एक द्वीप पर इस बम का प्रथम परीक्षण किया गया था तथा इस परीक्षण का नाम Ivy Mike रखा गया था।
इस बम में इतनी विशाल मात्रा में ऊर्जा उसी प्रक्रिया से उत्पन्न होती है जिस प्रक्रिया से हमारा सूर्य भी अनंत ऊर्जा उत्सर्जित करता है यानी ‘नाभिकीय संलयन’। संलयन की इस प्रक्रिया में श्रृंखला अभिक्रिया (chain reaction) भी शामिल होती है। इस श्रृंखला अभिक्रिया में हाइड्रोजन के दो समस्थानिक – ड्यूटेरियम तथा ट्रिटियम अत्यंत उच्च ताप पर संघटित होकर हीलियम का निर्माण करते है। इस अभिक्रिया के लिए उच्च ताप नाभिकीय विखण्डन (fission) द्वारा उत्पन्न किया जाता है। श्रृंखला अभिक्रिया के कारण ही यह नाभिकीय हथियार इतनी विशाल मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न कर पाता है।