fbpx

क्या आप जानते हैं कि किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ?

कार्फबॉल

कोर्फबॉल एक गेंद का खेल है, जिसमें नेटबॉल और बास्केटबॉल की समानता है। यह आठ टीमों की दो टीमों द्वारा खेला जाता है जिसमें चार महिला खिलाड़ी और प्रत्येक टीम में चार पुरुष खिलाड़ी होते हैं। इसका उद्देश्य एक गेंद को एक नेटलेस टोकरी में फेंकना है जो कि 3.5 मीटर (11.5 फीट) ऊंचे पोल पर लगाई गई है।

इस खेल का आविष्कार डच स्कूल के शिक्षक निको ब्रोखुइसेन ने 1902 में किया था। नीदरलैंड में, लगभग 500 क्लब और 90,000 से अधिक लोग कोर्फबॉल खेलते हैं। यह खेल बेल्जियम और ताइवान और लगभग 70 अन्य देशों में भी खेला जाता है