fbpx

क्या आप जानते हैं कि किस फल में छिलका और बीज नहीं होता है ?

 

शहतूत

शहतूत में छिलका और बीज नहीं होता है। शहतूत का फल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना सेहतमंद भी होता है | आयुर्वेद में शहतूत के ढेरों फायदों का बखान है | शहतूत में पोटैशियम, विटामिन ए और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है |

इसका वृक्ष छोटे से लेकर मध्यम आकार का (१० मीटर से २० मीटर ऊँचा) होता है और तेजी से बढ़ता है। इसका जीवनकाल कम होता है। यह चीन का देशज है किन्तु अन्य स्थानों पर भी आसानी से इसकी खेती की जाती है।