fbpx

क्या आप जानते हैं कि दूध धारा कहाँ स्थित है और यह क्यों प्रसिद्ध है?

अमरकंटक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है। इस तीर्थ स्थल मे 2 जलप्रपात हैं, एक कपिल धारा और एक दूध धारा। कपिल धारा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा की ओर में दूध धारा नामक नर्मदा जी का द्वितीय जलप्रपात है। यह जलप्रपात की ऊंचाई 10 फीट है। बरसात के दिनों में इस जलप्रपात का पानी अत्यंत ही तेज व देखने लायक रहता है। इसकी तीव्र जलधारा के कारण इसका पानी दूध की तरह सफेद दिखाई देता है, इसलिए इसे दूध धारा कहते हैं।

पौराणिक कथाओं में ऋषि दुर्वासा इस जगह में तपस्या किए थे, इस नाम से इसे दूध धारा के नाम से भी जाना जाता है। दूध धारा अमरकंटक की शान है, यहां के पर्यटन अमरकंटक जब भी आते हैं, तो दूध धारा देखने जरूर आते है। दूध धारा में स्नान करने से आत्मा शांति की प्राप्ति होती है साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है। दूध धारा पहाड़ों व प्राकृतिक दृश्यों के बीच से निकलता हुआ एक ऐसा जलप्रपात है, जो लोगों को मनमोहित कर देता है।