fbpx
Uncategorizedप्रश्नोत्तरीविज्ञानशिक्षासामान्य ज्ञान

क्या आप जानते हैं कि मंगल ऑर्बिटर मिशन ने लाल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में कौन सी प्रमुख खोज की है?

सुपरहॉट आर्गन

देश के पहले अंतर्ग्रहीय मिशन पर भेजे गए भारतीय उपग्रह मंगलयान ने मंगल ग्रह के बाहरी वायुमंडल में ‘सुपरहॉट आर्गन‘ का पता लगाया है | सुपर हॉट ऑर्गन एक रासायनिक तत्व (निष्क्रिय गैस) है | जिसकी खोज से मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में मौजूद उर्जा के सभी स्त्रोतों को समझने में मदद मिलेगी |