क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है ?
मारखोर
मार्खोर मध्य एशिया, काराकोरम और हिमालय के लिए एक बड़ी Capra प्रजाति है।
मार्खोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है, जहाँ इसे पेंच सींग या “पेंच-सींग वाले बकरी” के रूप में भी जाना जाता है,फारसी में Mar का मतलब होता है सांप और खोर यानी खाने वाला | बोले तो ‘सांप खाने वाला पहाड़ी जानवर’ | मारखोर को लेकर कहावत भी है अगर सांप अपने बिल से बाहर निकला है और उसे कुछ होता है तो कहते हैं इसके लिए मारखोर जिम्मेदार है |