fbpx

क्या आप जानते हैं कि IP एड्रेस क्या होता है ?

इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस

हमारे जितने भी device हैं जिनमे इन्टरनेट चलता है उन सब device की अलग अलग ID होती है जिसको हम IP ADDRESS कहते हैं | जब हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कोई इनफार्मेशन सर्च करते हैं तो इसी IP ADDRESS से ROUTER को पता चलता है कि उसे डेटा कहाँ भेजना है और फिर वह इनफार्मेशन को इकट्ठा कर के उस  IP ADDRESS पर भेज देता है जहाँ से उसे कमांड दी गयी हो |

आई पी एड्रेस (IP Adress) चार संख्याओं का एक समूह है जो डॉट (.) से अलग किया जाता है । जिसका एक भाग नेटवर्क का पता (Network Adress) तथा दूसरा भाग नोड पता (Node Adress) है । नेटवर्क में जुड़े प्रत्येक नोड का आई पी एड्रेस खास तथा अलग-अलग होता है ।

उदाहरण – IP एड्रेस 397.54.73.138में 397.54 नेटवर्क एड्रेस है तथा 73.138 नोड एड्रेस है ।