fbpx
Uncategorizedइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

क्या आप जानते हैं कि विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?

इटली

इटली के कैम्पानिया क्षेत्र में नैपल्स की खाड़ी में एक ज्वालामुखी है जिसको माउंट वसूवीयस के ना से जाना जाता है। उसके आसपास प्राचीन रोम के हर्कुलेनियम और पोम्पेई शहर थे। 79 ईस्वी में यह ज्वालामुखी फटा था। ज्वालामुखी के फटने से बड़ी मात्रा में लावा, रखा और गैस ने 21 मील दूर तक के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया था। उससे बड़े पैमाने पर तबाही मची थी।