Uncategorized इतिहास प्रश्नोत्तरी शिक्षा सामान्य ज्ञान क्या आप बता सकते हैं कि किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ? May 11, 2020 आकाश सूर्यवंशी इंद्र पुरंदर नाम नगरध्वंस से संबंधित है । पुरंदर का अर्थ है पुरों को नष्ट करनेवाला । ऋग्वेद में तथा अन्यत्र दस्युओं या दासों के पुरों को नष्ट करने के कारण इंद्र को पुरंदर कहा गया है ।