स्वीडन और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता , स्वीडन के राजा और रानी पहुंचे दिल्ली
स्वीडन के राजा कार्ल XVI और रानी सिलिविया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आज सोमवार को नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय और पास्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी राजा कार्ल से मुलाकात करेंगे।
मंत्रालय के परामर्श के अनुसार, पांच दिवसीय दौरे पर आये राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया दोनों के सोमवार को लाल किला, जामा मस्जिद और गांधी स्मृति जाने का कार्यक्रम तय है। वहीं दिल्ली के अलावा इस शाही जोड़े का मुंबई और उत्तराखंड जाने का भी कार्यक्रम है।
विदेश मंत्रालय द्वारा पहले बताया गया था कि, स्वीडन के राजा के साथ एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। इसमें कहा गया कि, इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।