fbpx

आलीबाबा की तर्ज पर सरकार लाने वाली है “भारतक्राफ्ट” ई कॉमर्स पोर्टल

चीन के ई कॉमर्स पोर्टल अलीबाबा की अपार सफलता के बाद अब भारत सरकार ने भी ई कॉमर्स सेक्टर में कदम रखने का मन बना लिया है। हाल ही में यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार “भारतक्राफ्ट” नाम के ई कॉमर्स प्लेटफार्म को जल्द ही लांच करेगी।

गडकरी ने बताया कि यह पोर्टल आने वाले 2 से 3 सालों में 10 लाख करोड़ रुपयों का व्यापार कर सकेगा। इससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योग मंत्रालय को विशेष लाभ होगा।

इससे भारत जे उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा और भारत निर्मित प्रोडक्ट्स की डिलीवरी विदेशों में भी की जाएगी।