fbpx

पाकिस्तान के अन्याय के खिलाफ़ बलोच संगठनों ने भारत से मांगा सहयोग

पाकिस्तान सरकार के बलोच समुदाय के किये जा रहे अत्याचार किसी से भी छिपे नहीं हैं पाकिस्तान में बलोच लोगों पर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अब बलोच नेशनल मूवमेंट  की ब्रिटेन इकाई और उससे जुड़े संगठनों ने भारत सरकार से उनके खिलाफ आवाज उठाने और बलूचिस्तान की आजादी के आंदोलन को सहयोग देने का आह्वान किया.

लंदन में बुधवार को बलूच शहीद दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में बीएनएम के सदस्यों और वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस और बलूच स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आजाद जैसे समूहों ने बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और ब्रिटेन सरकार को संसाधन समृद्ध बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघनों पर उसकी चुप्पी पर ‘पाखंडी’ बताया. बलूच नेशनल मूवमेंट के विदेशी मामलों के प्रवक्ता हम्माल हैदर ने कहा, ‘पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने पिछले दो दशकों में 20,000 से अधिक बलूच लोगों को अगवा किया और कई की हत्या कर दी.

भारत सरकार को हमारा संदेश यह है कि उसे पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘भारत ने बांग्लादेश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी और अब उसे आगे आना चाहिए तथा पाकिस्तान से आजादी हासिल करने के हमारे आंदोलन को समर्थन देना चाहिए. पाकिस्तान इस्लामी आतंकवादियों को पाल रहा है और पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है.’