अमेरिका से आयी भारतीय प्रोफेसनल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीन कार्ड सीमा खत्म करने वाला बिल अमेरिकी कांग्रेस में बहुमत से पास,
अमेरिका से भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए बुधवार को बड़ी खुशखबरी आयी । अमेरिकी कांग्रेस में बुधवार को उस बिल को मंजूरी दे दी गई है जिसमें ग्रीन कार्ड पर जारी सात प्रतिशत की सीमा को खत्म करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस बिल के पास होने के बाद अमेरिका में बसे भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को बहुत फायदा होगा। ग्रीन कार्ड किसी भी व्यक्ति को अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने और काम करने की मंजूरी देता है।
बुधवार को इस बिल को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ओर से पास किया गया।इस बिल को फेयरनेस ऑफ हाई स्किल्ड इमीग्रेंट्स एक्ट 2019 या फिर एचआर 1044 का टाइटल दिया गया है। बिल को 435 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा की ओर से मंजूरी दी गई। सबसे अहम बात है कि बिल को सभा में बहुमत हासिल हुआ। इस बिल के पक्ष में 365 वोट्स पड़े तो विरोध में सिर्फ 35 ही वोट दर्ज किए गए ।
बिल के पास होने के बाद कानून बनने पर भारत जैसे देशों से अमेरिका जाने वाले कुशल आईटी प्रोफेशनल्स को वहां पर स्थायी तौर पर बसने और काम करने के लिए दशकों का इंतजार नहीं करना होगा।
इस तरह के वीजा की अधिकतम सीमा सात प्रतिशत है। बिल के बाद हर देश के लिए सीमा को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इसी तरह से रोजगार के लिए मिलने वाले वीजा पर आने वालों के लिए भी सात प्रतिशत की सीमा को खत्म किया जाएगा।