fbpx

UNSC में बेइज्जती के बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा अब इंटरनेशनल कोर्ट में उठाएगा कश्मीर मुद्दा

केंद्र सरकार के द्वारा धारा 370 को ख़त्म करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है | पूरे विश्व में अलग-थलग होने के बावजूद वह भारत के लिए हर हथकंडा अपना रहा है | पहले चीन की सहायता से पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भी कश्मीर का मुद्दा उठाया था। लेकिन इस मंच पर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और पूरे विश्व समुदाय में बेइज्जती का सामना करना पड़ा था |

अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से वो बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कश्मीर के मुद्दे को उठाएगा।

पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि हमने कश्मीर मुद्दे को आईसीजे (ICJ) में ले जाने का फैसला किया है। आईसीजे में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है। चीन को छोड़कर पाकिस्तान को किसी भी देश से इस मुद्दे पर कोई आश्वासन नहीं मिला है। यहां तक कि मुस्लिम देश भी उसके साथ नहीं हैं ।