बैंक खाते और मोबाइल सिम के लिए आया आधार का नया कानून
हाल ही में केंद्र सरकार ने बैंक खातों और मोबाइल सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान The Aadhaar and Other Laws (Amendment) Bill 2019 को मंजूरी दे दी गयी है।
अब आप नए बैंक खातों को खुलवाने के लिए आधार के स्थान पर अपनी किसी और आईडी का भी प्रयोग कर सकते हैं। सरकार का ऐसा मानना है कि यह निजता के अधिकार से जुड़ा है और सभी जगहों पर आधार कार्ड को अनिवार्य करने से लोगों की व्यक्तिगत जानकारियों के गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है।