भारतीय ओलिंपिक संघ के प्रेसिडेंट को मिली अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी में जगह, पढ़ें पूरी ख़बर
भारतीय ओलिंपिक संघ के प्रेसिडेंट नरेंद्र बत्रा को अब लुसाने स्विट्ज़रलैंड में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी में स्थान मिल गया है। कुल 62 लोगों के पोल में 58 वोट नरेंद्र बत्रा को मिले हैं।
नरेंद्र बत्रा के अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी का सदस्य बनने के बाद इस कमेटी में भारतीयों की कुल संख्या 2 हो गयी है। साल 2016 में नीता अंबानी को इसका सदस्य बनाया गया था।
नरेंद्र बत्रा ने इसके लिए आभार प्रकट किया और कहा कि आज से उनके दायित्वों में और बढ़ोत्तरी हुई है और वे इसपर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
आईओसी एक गैर सरकारी खेल संस्था है जिसका गठन 23 जून 1984 के दिन फ्रांस के पेरिस में हुआ था। इसका हेडक्वॉर्टर स्विट्ज़रलैंड के लुसाने में है।