जल्द ही आपको मिलेगा चिप लगा हुआ स्मार्ट पासपोर्ट, जानें क्या होगी इसकी खासियत
केंद्र सरकार जल्द ही भारतवासियों के लिए चिप से लैस पासपोर्ट जारी करेगी। इसके लिए सभी तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा कर लिया गया है। इसके सॉफ्टवेयर को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर और आईआईटी कानपुर की टीम ने तैयार किया है।
इस पासपोर्ट में पासपोर्ट धारक की सभी व्यक्तिगत जानकारियां स्टोर होंगी और इसके सिक्योरिटी फीचर्स काफी मजबूत होंगे। स्मार्ट पासपोर्ट के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर यह तुरंत नज़र में आ जाएगा।
इस प्रकार के ई पासपोर्ट पहले गवर्नमेंट ऑफिसियल्स और डिप्लोमैट्स को दिए जाएंगे और इसके बाद आम नागरिकों को देना शुरू किया जाएगा।
इसके माध्यम से आम नागरिकों को एयरपोर्ट पर लंबी लाइने नहीं लगानी पड़ेगी और उनका वेरिफिकेशन कुछ ही सेकंड में पूरा किया जा सकेगा।
इसका परीक्षण अमेरिकी सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसमें लगी सिलिकॉन चिप की क्षमता 64 किलोबाइट की है जो आपकी 30 या उससे अधिक यात्राओं की जानकारियां आसानी से स्टोर कर सकती है।