भारत के जंगलों में हुआ 1% का इजाफा, प्रकाश जावड़ेकर ने पेश किये आकड़े
भारत के यूनियन मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में यह दावा किया है कि पिछले कुछ सालों में भारत के वनों में कुल 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है | यह सभी आकड़े सेटेलाइट से ली गयी तस्वीरों के आधार पर बताए गये हैं |
लेकिन इस पर भाजपा की मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट मेनका गांधी ने शंका जाहिर की है कि ये सभी आकडे गलत भी हो सकते हैं क्योंकि सेटेलाइट से ली गयी तस्वीरों में गन्नों के खेतों को वन समझकर ऐसा बताया जा रहा है | लेकिन इसपर जावडेकर ने कहा कि यह बिल्कुल सच है कि भारत में पेड़ों को तेज़ी से काटा जा रहा है लेकिन बीते कुछ वर्षों में इसकी अपेक्षा पेड़ों को लगाया भी अधिक जा रहा है |
आपको बता दें कि भारत का 24.39 प्रतिशत भूभाग वनों से ढंका हुआ है लेकिन फिर भी प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इसमें और इजाफा करने की आवश्यकता है |