Uncategorized प्रश्नोत्तरी विज्ञान शिक्षा सामान्य ज्ञान पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत क्या है ? May 15, 2020 आकाश सूर्यवंशी भूकम्प विज्ञान भूकम्प विज्ञान (Seismology) भौतिक भूगोल की एक प्रमुख शाखा हैं, जिसके अन्तर्गत भूकम्पों का वैज्ञानिक अध्यन एवं तथ्यपूर्ण विश्लेषण शामिल किया गया हैं।भूकम्प के कारण भूस्खलन, बर्फीले तूफान, अग्निकांड और सुनामी भी उत्पन्न हो सकते हैं।