SCO समिट में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई सहमति
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वार्ता की। इस दौरान पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का मुद्दा भी उठाया गया।
प्रधामनंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही करे लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान द्वारा ऐसा कोई ठोस कदम नहीं लिया गया है।
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी विशेष रूप से इस मुद्दे ओर सहमत हुए हैं और भविष्य में दोनों देशों के बीच संबंध और बेहतर होने की संभावना है।