क्या आप जानते हैं कि किस देश का नाम बदलकर ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?

स्वाजीलैंड

अफ्रीका के अंतिम साम्राज्य स्वाज़ीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय ने बुधवार को अपने देश का नाम बदलकर ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा की है.देश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में राजा ने इसकी आधिकारिक घोषणा की.

इस्वातिनी का मतलब है ‘स्वाजियों की भूमि’. यह बदलाव अप्रत्याशित था, हालांकि राजा मस्वाती सालों से स्वाज़ीलैंड को इस्वातिनी कहते आ रहे थे.साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए और साल 2014 में देश के संसद के उद्घाटन के वक्त उन्होंने इस नाम का इस्तेमाल किया था.