Uncategorized प्रश्नोत्तरी विज्ञान शिक्षा एक भारी नाभिक के हल्के नाभिक में टूटने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? February 13, 2020 आकाश सूर्यवंशी नाभिकीय विखंडन वह प्रक्रिया जिसमे एक भारी नाभिक दो लगभग बराबर नाभिकों में टूट जाता हैं विखण्डन (fission) कहलाती हैं। इसी अभिक्रिया के आधार पर बहुत से परमाणु रिएक्टर या परमाणु भट्ठियाँ बनायी गयीं हैं जो विद्युत उर्जा का उत्पादन करतीं हैं।