पाकिस्तान के लिए बजी खतरे की घंटी भारतीय सेना में अब शामिल हुआ ये खास हथियार

केंद्र सरकार भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और केंद्र सरकार देश की सेनाओं को मजबूत करने के लिए नए नए हथियारों को शामिल कर रही है । हाल ही में खतरनाक अपाचे 8 को भारतीय सेना के हथियारों में  शामिल किया गया है। ये एक खतरनाक लड़ाकू विमान है । इसके बाद भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़ गई है। लेकिन अब भारतीय सेना में एक और खतरनाक हथियार को शामिल कर  लिया गया है । आकाश मिसाइल सिस्टम की 6 स्क्वाड्रन को भी भारतीय वायु सेना में शामिल करने के लिए मंजूरी मिल गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने तीन साल पहले पेश हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। आकाश मिसाइल को शामिल करने के बाद भारतीय सेना के पास कुल 15 आकाश मिसाइल होंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 5,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आकाश मिसाइल सिस्टम को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात किया जाएगा।

आकाश मिसाइल एक दमदार मिसाइल है जिसे DRDO ने तैयार किया है। आकाश रामजेट-रॉकेट संचालन प्रणाली से चालित है। इसकी रफ्तार की बात करें तो ये 2.8 से 3.4 मैक की सुपरसोनिक स्पीड के साथ उड़ान भरने मे सक्षम है। आकाश मिसाइल 25 किलोमीटर तक प्रहार करने की क्षमता रखता है। ये 60 किलोग्राम वारहेड  लादने की छमता  रखता है। आकाश लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह पर वार करने वाली मिसाइलों को तबाह करने की छमता रखता है।