जानिये किन चार राज्यों में नहीं लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट – 2019

1 सितंबर से केंद्र सरकार द्वारा जारी नया मोटर व्हीकल एक्ट-2019 लागू हो गया है। लेकिन चार राज्य ऐसे हैं जिन्होंने इस नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने से मना कर दिया है ये चार  राज्य इस एक्ट के तहत होने वाले भारी जुर्माने को लेकर सहमत नहीं हैं और उन्होंने इसका कड़ा विरोध जताया है।

इसी वजह से हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में अभी यह एक्ट लागू नहीं हो पाया है। हिमाचल सरकार के यातायात विभाग के शिमला से अतिरिक्त आयुक्त यातायात की ओर से इस संबंध में एक नोट जारी किया गया है।

वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने भी अपने-अपने राज्यों में इस अधिनियम को लागू करने से मना कर दिया है। उधर कमलनाथ सरकार में मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि राज्य में नए नियम लागू नहीं होंगे।