इसरो के वैज्ञानिकों ने रच दिया इतिहास , आज हर भारतवासी का सिर गर्व से है ऊँचा
अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने फिर इतिहास रचा दिया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने सोमवार दोपहर 2.43 बजे चंद्रयान-2 को लॉन्च किया. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में जब 2.43 मिनट पर चंद्रयान-2 लॉन्च हुआ तो पूरे देश की धड़कनें थमी सी थीं. क्योंकि लॉन्चिंग के बाद का कुछ समय काफी अहम होता हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित प्रत्येक भारतवासी टीवी पर इस ऐतिहासिक दृश्य के गवाह बन रहे थे .
स्पेस सेंटर में सभी वैज्ञानिको की साँसे थमी थी क्योंकि पहले रॉकेट लॉन्च हुआ और उसके बाद बूस्टर का अलग होना शुरू हुआ और फिर रॉकेट अलग हुए. लगातार वैज्ञानिक इस पूरी गतिविधि पर अपनी नज़र बनाए हुए थे. चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के बाद इसरो चेयरमैन के. सिवन कुमार ने स्पेस सेंटर में ही सफल लॉन्चिंग का ऐलान किया.
जब यान से रॉकेट अलग हुआ सारे विश्व से बधाई के सन्देश आने लगे . पूरे विश्व के वैज्ञानिकों ने भारत के वैज्ञानिकों की छमता का लोहा मान लिया और कहा कि भारत ने अन्तरिक्ष में कीर्तिमान रच दिया है . भारत का चाँद पर यह दूसरा मिशन है. विशेष बात यह है कि भारत चाँद पर तब अपना मिशन भेज रहा है जब अपोलो 11 के चाँद मिशन की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.