जानें 30 जुलाई के दिन हुईं कुछ प्रमुख एतिहासिक घटनाओं के बारे में
आइये जानते हैं 30 जुलाई के दिन हुई कुछ प्रमुख एतिहासिक घटनाओं के बारे में |
1886: भारत की प्रसिद्द समाज सेविका और चिकित्सक, पद्मभूषण से सम्मानित महिला मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म हुआ था |
1909: राईट ब्रदर्स ने आर्मी के लिए पहला विमान तैयार किया था |
1932: अमेरिका के लास अन्जेल्स में दसवे आधुनिक ओलिंपिक खेल की शुरुआत हुई थी |
1942: बेलारूस के मिंस्क में जर्मनी की सेना ने 25 हज़ार से अधिक यहूदियों को मार डाला था |
1957: एक्सपोर्ट रिस्क कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई थी |
2012: नार्दर्न ग्रिड में खराबी हो जाने के कारण दिल्ली समेत कुल 7 राज्यों में बिजली चली गयी थी | इससे 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे |