इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?
जे. पी. एकर्ट
1946 में प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार जे.पी. एकर्ट तथा जॉन विलियम मुचली ने किया।सन् 1945-46 के दौरान जॉन विलियम्स मूचली तथा जे.पी. एकर्ट ने सबसे पहला सामान्य विशेषता वाला कम्प्यूटर का विकास पेनसिलवैनिया विश्वविद्यालय में किया जिसका नाम Eniac—Electronic Numeric Integer And Computer रखा गया ।