भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक कौन सा है?
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सन 1911 में स्थापित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक था जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के हाथ में था. बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला ने इस बैंक की स्थापना करते हुए अपने स्वप्न को साकार किया. सही अर्थों में स्वदेशी बैंक के पहले अध्यक्ष सर फिरोजशाह मेहता थे.