किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?

 

चीन

इसके बॉर्डर की कुल लंबाई 22,117 किलोमीटर है | पूरी दुनिया में चीन ऐसा देश है जिसकी सीमा सबसे ज्यादा देशों की सीमा से मिलती है |दुनिया का दूसरा सबसे बड़े देश चीन अपने देश की सीमा 14 देशों और 2 स्पेशल टेरिटरीज के साथ शेयर करता है। चीन की सीमा निम्न देशों की सीमा से मिलती है :-
  • नार्थ ईस्ट की तरफ से- नार्थ कोरिया और रूस
  • नार्थ की तरफ से- मंगोलिया
  • साउथ की तरफ से- इंडिया- Line Of Actual Control ( LAC ), भूटान और नेपाल
  • साउथ ईस्ट की तरफ से- वियतनाम, लाओस और म्यांमार
  • साउथ वेस्ट की तरफ से- पाकिस्तान
  • वेस्ट की तरफ से- अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान
  • इन 14 देशों के अलावा चीन अपना बॉर्डर हांगकांग और मकाऊ के साथ शेयर करता है।